मुख्यमंत्री और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए सजाया नगर

Post by: Rohit Nage

City decorated to welcome Chief Minister and industrialists
  • – प्राकृतिक दृश्यों और पर्यटन स्थलों को चौक चौराहों पर उकेरा

नर्मदापुरम। नगरपालिका परिषद नर्मदापुरम् ने रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में पधार रहे मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और उद्योगपतियों के स्वागत के लिए नगर को सजाया है। चहुंओर रंगबिरंगी रोशनी और दीवारों पर परंपरागत शैली में प्राकृतिक दृश्यों को बनाया गया है। साथ ही चौक चौराहों पर स्थानीय पर्यटन केंद्रों को उकेरा और सौंदर्यीकरण भी किया गया है।

नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में हो रही रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव संभाग के उद्योगों के लिए और समूचे नर्मदांचल के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगी। नए उद्योग स्थापित होंगे और निश्चित ही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। हम सभी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं उद्योगपतियों का स्वागत करते हैं।

नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री राकेश सिंह, सांसद दर्शनसिंह चौधरी, राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया, विधायक डॉ सीतासरन शर्मा सहित भाजपा जिलाध्यक्ष माधवदास अग्रवाल के मार्गदर्शन में नगरपालिका परिषद द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। मां नर्मदा लोक, नए बस स्टेंड का निर्माण, चौक चौराहों का चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण भी प्रमुखता से किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि मां नर्मदा लोक के निर्माण होने के बाद धार्मिक पर्यटन के रुप में और तेजी से अग्रसर होगा। धार्मिक पर्यटन के रूप में विकसित हो जाने के बाद यहां लघु और सूक्ष्म उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा साथ ही रोजगार के अवसर पर प्राप्त होंगे। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव ने बताया कि रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव में नगरपालिका में संचालित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के माध्यम से स्वसहायता समूहों द्वारा प्रदर्शनी लगाई जा रही है, जिससे स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिल सके।

error: Content is protected !!