सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने किया बाढ़ राहत केन्द्रों का दौरा

सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ ने किया बाढ़ राहत केन्द्रों का दौरा

नर्मदापुरम। सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती संपदा सर्राफ गूजर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी नवनीत पाण्डेय ने अतिवृष्टि एवं संभावित बाढ़ की स्थिति से पूर्व नगर की निचली बस्तियों के रहवासियों को समुचित व्यवस्था एवं सुविधा मुहैया कराए जाने हेतु बाढ़ राहत केन्द्रों का दौरा कर जायजा लिया।

अधिकारियों ने विंध्यवासनी स्कूल मालाखेड़ी, साधु वासवाणी स्कूल ग्वालटोली, नालंदा स्कूल ग्वालटोली, नर्मदा महाविद्यालय, कामगार कल्याण केन्द्र एसपीएम एवं ज्ञानोदया स्कूल बीटीआई स्थित बाढ़ राहत केन्द्रों का दौरा करते हुए केन्द्रों की स्थिति एवं समुचित व्यवस्था का निरीक्षण किया, साथ ही मीनाक्षी टॉकीज के पास सौन्दर्यीकरण का निरीक्षण करते हुए पुराना बस स्टैंड का निरीक्षण करने उपरांत बस स्टैण्ड के अनाधिकृत टपों, अतिक्रमणों को हटाए जाने हेतु नोटिस जारी करने के निर्देश प्रदान किए।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: