नर्मदापुरम। नर्मदापुरम (Narmadapuram)की सिटी मजिस्ट्रेट (City Magistrate) ने शुक्रवार एक बैठक पत्रकारों के साथ आयोजित कर शहर की क़ानून व्यवस्था व यातायात व्यवस्था को ओर कैसे बेहतर बनाया जाये इसपर सुझाव मांगे। जिसमें मुख्य मुद्दा शहर की पार्किंग को लेकर उठा।
सिटी मजिस्ट्रेट सम्पदा सराफ ने बताया कि शनिवार से यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के प्रयास यातायात पुलिस के सहयोग से किए जायगे। जिसमें मुख्य रूप से अनाउंसमेंट, चालानी कार्यवाही, सड़क पर पार्किंग के लिए पट्टीया बनाना शुरू किया जाएगा। इसके अलावा ट्रैफि़क रूल्स (Traffic Rules) का पालन कैसे करवाया जाये व जिन होटलों, अस्पतालों और बैंको के सामने वाहनों के खड़े होने से यातायात बाधित होता हैं उन्हें नोटिस दिए जाएगे आदि विषयो पर चर्चा हुई। वहीं नगर सुरक्षा समिति या यातायात सुरक्षा समिति बनाने पर भी चर्चा की गई। वहीं सिटी मजिस्ट्रेट ने कहा कि शहर के लोगों का माइंडसेट करने हेतु प्रयास जारी हैं।