मोटरसायकल सायकल चोर को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोटरसायकल सायकल चोर को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

इटारसी। बीती रात अज्ञात चोर ने सोनासांवरी (Sonasaanwari) क्षेत्र से एक बजाज पल्सर मोटरसायकल (Bajaj Pulsar Motorcycle) चुरायी थी। जानकारी मिलते ही सिटी थाना टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) ने तत्काल एक टीम बनाकर मोटरसायकल की तलाश करायी। मुखबिर ने सूचना दी कि एक युवक चोरी की मोटरसायकल लेकर ग्राम मोथिया (Village Mothiya) के एक मंदिर के पास छुपा है।

तत्काल टीम मौके पर पहुंची, जहां चोरी गई मोटरसायकल खड़ी थी। पास आरोपी को भी पुलिस (Police) ने गिरफ्तार किया है। मोटरसायकल प्रशांत राजपूत (Prashant Rajput) सोनासांवरी की है, जो बीती रात में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) झुग्गी झोपड़ी पुरानी इटारसी निवासी संजय तिवारी (Sanjay Tiwari) ने मौका पाकर चोरी की थी। आरोपी संजय तिवारी निगरानीशुदा बदमाश है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: