इटारसी। लोकसभा चुनावों की आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुये एवं एसपी गुरुकरन सिंह (SP Gurukaran Singh) के निर्देश पर सिटी पुलिस मादक पदार्र्थों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है।
एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) एवं टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस ने बीती रात अवैध शराब की बिक्री करने वाले नाला मोहल्ला निवासी सिद्धार्थ कुचबंदिया (Siddharth Kuchbandiya) को अंग्रेजी शराब (English Liquor) के 95 क्वार्टर के साथ गिरफ्तार किया है। जब्त शराब की कीमत लगभग 10 हजार 450 रुपये बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने 34(1) आबकारी के तहत मामला दर्ज किया है।