- – लंबे समय से तीनों अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे थे
इटारसी। पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरुकरन सिंह (Superintendent of Police Dr. Gurukaran Singh) के निर्देश एवं एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan), टीआई गौरव सिंह बुंदेला (TI Gaurav Singh Bundela) के मार्गदर्शन में सिटी पुलिस न्यायालय से फरार चल रहे आरोपियों की धरपक्कड़ कर रही है। इसी के चलते एससी/एसटी एवं चेक बाउंस मामले में न्यायालय से फरार चल रहे तीन स्थाई वारंटियों को सिटी पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
टीआई गौरव सिंह बुंदेला ने बताया कि न्यायालय से फरार चल रहे स्थाई एवं अस्थाई वारंटियों की धरपक्कड़ को जा रही है। आज भी मुखबिर को सूचना पर तीन स्थाई वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार गया है। आरोपियों में ओमप्रकाश चौधरी धोखेड़ा एससी/एसटी में मामले में लंबे समय से फरार चल रहा था, वहीं राजू चौधरी काबड़ मोहल्ला पुरानी इटारसी यह भी एससी/एसटी एक मामले में न्यायालय से फरार चल रहा था।
तीसरा आरोपी श्याम बिहारी वर्मा पीपल मोहल्ला चेक बाउंस मामले में फरार चल रहा था। आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका एसआई विशाल नागले, एएसआई संजय रघुवंशी, प्रधान आरक्षक प्रदीप चौधरी, आरक्षक हरीश डिगरसे एवं राजेश पवार की रही।