इटारसी। सिटी पुलिस ने तीन स्थायी वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है। ये तीनों वारंटी न्यायालय से फरार चल रहे थे।
पुलिस ने छोटू उर्फ दीपक पिता सुरेश चौधरी मेहरागांव, अंकुश पिता राजू चौधरी सूरजगंज एवं अजय पिता विजय मालवीय रैसलपुर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया है।
तीनों को न्यायालय में पेश किया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने में मुख्य भूमिका प्रधान आरक्षक, हरीश डिगरसे, बृजलाल नर्रे एवं आनंद कुशवाह की रही है।