- राष्ट्रीय टीम का तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम संपन्न
इटारसी। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय इटारसी का नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड टीम ने 18 से 20 सितंबर तक तीन दिवसीय निरीक्षण किया। टीम ने डिपार्टमेंट के 8 बिंदुओं की चेकलिस्ट अनुसार निरीक्षण कर गुणवत्ता जांची। इस दौरान स्टाफ इंटरव्यू, मरीज से हॉस्पिटल का फीडबैक, हॉस्पिटल बिल्डिंग का ऑब्जरवेशन किया और रिकॉर्ड रिपोर्ट की बारीकी से जांच की। राष्ट्रीय टीम ने निरीक्षण समाप्ति पर चिकित्सालय की सभी व्यवस्थाओं पर संतोष जताया एवं अधीक्षक डॉ आरके चौधरी सहित पूरे चिकित्सालय परिवार को बधाई दी।
टीम एक महीने बाद रिजल्ट देगी। निरीक्षण करने टीम में डॉ एम वेंकटेश कोयंबटूर से एवं डॉ जफर इकबाल जम्मू कश्मीर से शामिल थे। निरीक्षण के दौरान स्टेट असेसर डॉ विवेक मिश्रा, डॉ जीआर करोड़े, जिला क्वालिटी मैनेजर डॉ मिलन सोनी, डॉ आलिया रुखसार जिला क्वालिटी मॉनिटर डॉ अक्षय ठाकुर बैतूल, डॉ जैफ जकारिया, मुस्कान सपोर्टिंग डॉ आयुष श्रीवास्तव शिशु रोग विशेषज्ञ, सिस्टर लता वेद शामिल थे।
राष्ट्रीय टीम का सिविल अस्पताल के सभाकक्ष में सीएमएचओ डॉ दिनेश देहलवार, डीएचओ डॉ रमेश वर्मा, अधीक्षक डॉ आरके चौधरी, समाजसेवी संजय मिहानी, डॉ अर्पित त्रिवेदी सहित समस्त 12 डिपार्टमेंट के नोडल अधिकारी, स्टाफ एवं अन्य सभी अधिकारी कर्मचारियों ने स्वागत किया। स्वागत पश्चात पीपीटी के माध्यम से सिविल अस्पताल इटारसी में प्रदान की जाने वाली समस्त स्वास्थ्य सेवाओं, राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं योजनाओं, कायाकल्प तथा मुस्कान अभियान के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों को दिखाया। अधीक्षक डॉक्टर आरके चौधरी ने बताया कि एक महीने पूर्व स्टेट क्वालिटी टीम संस्था का निरीक्षण कर चुकी है।
सिविल अस्पताल इटारसी में 3 मेल एवं 4 फीमेल चिकित्सकों की नियुक्ति आदेश हुए हैं जिससे अस्पताल में आने वाले समस्त मरीजों को और भी बेहतर चिकित्सा सेवा प्रदान की जा सकेगी। निरीक्षण में डॉ. अर्पित त्रिवेदी, डॉ विकास जेतपुरीय, डॉ. विवेकचरण दुबे, डॉ. वेदी मालवीय, डॉ आशीष पटेल, डॉ प्रियंक मिश्रा, डॉ आभा जैन, डॉ के कुमरे, डॉ. मंजू चौधरी, डॉ. उदित भट्ट, डॉ प्रिंसी, एनकास इटारसी नोडल श्रीमती अंजलि पाठक, शहरी सुपरवाइजर सुनील साहू सहित चिकित्सालय का समस्त स्टाफ मौजूद था।