इटारसी। आज से मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। आज पहला पेपर हिंदी का था, जो सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक चला। इटारसी में 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।
इन केंद्रों में सरस्वती हायर सेकेंडरी स्कूल मालवीय गंज, फ्रेंड्स हायर सेकेंडरी स्कूल, पीएमश्री गर्ल्स हायर सैकंड्री स्कूल सूरजगंज, सीएम राइज स्कूल पीपल मोहल्ला, शासकीय हायर सैकंड्री स्कूल मेहरागांव और शासकीय गर्ल्स हायर सैकंड्री स्कूल पुरानी इटारसी शामिल हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस विशेन के अनुसार, कुल 1163 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 1141 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 22 छात्र-छात्राएं अनुपस्थित रहे। परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई और किसी भी केंद्र पर नकल का कोई प्रकरण सामने नहीं आया। बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से 21 मार्च तक चलेगी। अगला पेपर इंग्लिश का 3 मार्च को होगा। कल 28 फरवरी को 12 वीं कक्षा का इंग्लिश का पेपर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा।
जिले में परीक्षार्थी की स्थिति
नर्मदापुरम जिले के सात ब्लॉक में परीक्षा शांतिपूर्ण हुई और एक भी नकल प्रकरण नहीं बना। जिले के सभी सात केन्द्रों पर नियमित दर्ज 14,375 परीक्षार्थियों में से 14133 ने परीक्षा दी जबकि 242 अनुपस्थित रहे। इसी तरह से स्वाध्यायी 1142 परीक्षार्थी में से 1054 परीक्षा देने पहुंचे और 88 गैर हाजिर रहे। इस तरह से कुल दर्ज 15517 में से 15187 ने परीक्षा दी और 330 अनुपस्थित रहे।