एसपीएम में सतर्कता जागरूकता सप्ताह अंतर्गत सफाई की

होशंगाबाद। भ्रष्टाचार एक सामाजिक बुराई है, जिसे जड़ से खत्म होना नितांत जरूरी है। साथ ही देश की उन्नति व चहुंमुखी विकास में बड़ी बाधा है। इस उद्देश्य को लेकर एसपीएम कारखाने में चल रहे सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2021 के शुभारंभ के दिन केन्द्रीय सतर्कता आयोग के दिशानिर्देश अनुसार स्वतंत्र भारत@75: सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ के अभियान पर, एसपीम प्रशासनिक भवन के सम्मुख कारख़ाना के मुख्य महाप्रबंधक दुर्गेशपति तिवारी (Chief General Manager Durgeshpati Tiwari) ने कर्मचारियों को नागरिक एवं संगठन हेतु सत्यनिष्ठा की शपथ दिलाई।
मुख्य महाप्रबंधक के नेतृत्व एवं अपर महाप्रबंधक विवेक ढाके (Additional General Manager Vivek Dhake) की अध्यक्षता में कारखाने में उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने अपने-अपने विभागों में आंतरिक सफाई भी की। कारख़ाने के समस्त विभाग प्रमुखों द्वारा अपने विभाग में सत्यनिष्ठा शपथ का आयोजन किया। कार्यक्रम में सीआईएसएफ़ के अधिकारियों एवं जवानों ने भी सत्यनिष्ठा की शपथ ली। कार्यक्रम के संपादन में पर्यवेक्षक सतर्कता अनूप सिंह (Supervisor Vigilance Anoop Singh) का विशेष सहयोग रहा।
संस्थान के मीटिंग हाल में निगम मुख्यालय के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्य सतर्कता अधिकारी विनय कुमार सिंह, उप मुख्य सतर्कता अधिकारी सुनील तिवारी एवं प्रबंधक सतर्कता डॉ. घनश्याम जारेड़ा के निर्देशन में दोपहर 12 बजे से लोक सेवाओं में नैतिकता और सत्यनिष्ठा व्याख्यान का आयोजन किया। इस आयोजन में समिति के सदस्य प्रमोद कुमार दुबे, राजेश यादव, रमेश सिंह, आशीष उपाध्याय, देवेंद्र उपाध्याय, आशीष अथिलकर एवं अन्य सदस्यों ने अपना योगदान दिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!