इटारसी। आज जन अभियान परिषद (Jan Abhiyan Parishad) द्वारा संचालित सीएमसी एलडीपी के विद्यार्थियों ने केसला (Kesla) के दो बड़े मंदिरों में सफाई की। उत्कृष्ट विद्यालय (Excellent School) के पीछे बने खेड़ापति मंदिर (Khedapati Temple) और माता रानी (Mata Rani) के मंदिर में आज सफाई की गई।
इस दौरान मंदिर को झाड़ू लगाकर धोया, मंदिर के अंदर की सामग्री को व्यवस्थित किया। मंदिर के बाहर चारों तरफ सूखी घासफूस को एकत्र करके कचरा को जलाया। मंदिर के बाहर भी रोड पर आसपास पूरी सफाई की गई। परामर्शदाता सुमन सिंह (Suman Singh) ने बताया कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले राम प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम के लिए सभी जगह के मंदिरों की सफाई बिल्कुल वैसे ही करनी है, जैसे यही अयोध्या है, वही माहौल बनाना है, जैसा अयोध्या में है। इसी श्रृंखला मे पूरे केसला में जन अभियान के सीएमसीएलडीपी के विद्यार्थी सभी मंदिरों में साफ सफाई को लेकर अपना सहयोग दे रहे हैं।