
स्वच्छ Clean ड्रेन Drain दिवस Day पर नालियों की सफाई की
भोपाल। स्वच्छ रेल, स्वच्छ परिसर(Clean Rail, Clean Campus) बनाने के संकल्प के साथ भोपाल मंडल(Bhopal mandal) पर 16 से 30 सिंतबर तक अलग अलग गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। स्वच्छता पखवाड़ा(Cleanliness Fortnight) के अंतर्गत 26 सिंतबर को स्वच्छ ड्रेन दिवस(Clean drain day) मनाया गया। सभी स्टेशनों(Station), रेलवे ट्रैक(Railway track) के किनारे, रेल परिसर(Railway parishar), रेलवे काॅलोनियों(Railway colonies) एवं अन्य स्थानों पर नालियों की गहन सफाई कर जल निकासी को सुगम बनाया गया। रेलवे काॅलोनियों में नालियों की सफाई के रहवासियों से नालियों में कूडा कचरा न फैंकने की अपील की।
यह रहे शामिल
इस अभियान के अंतर्गत आज हरदा, इटारसी, होशंगाबाद, भोपाल, विदिशा, बीना, अशोक नगर, गुना, शिवपुरी आदि स्टेशनों पर एवं कालोनियों सुगम जल निकासी के लिए नालियों की विशेष सफाई कराई गई।