प्रकाश उद्यान में श्रमदान कर की सफाई, लोगों को जागरुक किया

प्रकाश उद्यान में श्रमदान कर की सफाई, लोगों को जागरुक किया

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (Clean Survey 2021) के लिए परीक्षा दे रहे नगर को अव्वल बनाने अब शहर की संस्थाएं भी आगे आ रही हैं। आज ब्राइट एकेडमी (Bright Academy) ने प्रकाश उद्यान न्यास कालोनी में सफाई करके आमजन को जागरुक किया और सफाई के लिए प्रेरित किया। नगर पालिका परिषद इटारसी (Nagar Palika Parishad Itarsi) के स्वास्थ अमले के कमलकांत बढग़ोती, जगदीश पटेल के निर्देशन में स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 के लिए जागरुकता अभियान चलाया। नगर पालिका के स्वच्छता वाहन के साथ ब्राइट अकेडमी के स्टुडेंट्स ने कावेरी स्टेट, वीआईपी कॉलोनी में जन जागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को अवेयर किया। इस दौरान लोगों से स्वच्छता एप्लीकेशन डाउनलोड (Cleanliness application download) करायी। प्रकाश उद्यान में क्यारियां साफ की और जगह-जगह लगे कचरे के ढेर हटाए।

ये रही गतिविधि
जागरुकता अभियान (Awareness campaig) के अंतर्गत लोगों को समझाईश दी कि स्वच्छता में सहयोग करें और कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखें। कचरा वाहन में सूखा और गीला कचरा अलग-अलग दें। स्वच्छता महुआ एप्स डाउनलोड (mahua app download) भी कराया। न्यास कॉलोनी स्थित प्रकाश उद्यान में श्रमदान के माध्यम से पाक को सुंदर बनाने के प्रयास किया। यहां व्याप्त विशाल कचरे के ढेर को एवं जगह-जगह छोटे-छोटे कचरे के ढेरों हटाया और क्यारियां साफ़ की। एक हफ्ते में न्यास कॉलोनी स्थित प्रकाश उद्यान को पूर्ण रूप से साफ करने की कोशिश जारी रहेगी। जन जागरूकता के दौरान वार्डों में स्वच्छता शपथ भी दिलायी। कार्यक्रम में ब्राइट एकेडमी के संचालक आशीष भदौरिया, नरेंद्र तिवारी, वार्ड पर्यवेक्षक संजय चावरे एवं कर्मचारी तथा स्टूडेंट उपस्थित रहे।

इनका कहना है…
नगर पालिका अपने संसाधनों से शहर को स्वच्छ बनाने का प्रयास कर रही है। हम चाहते हैं कि इस अभियान में जनभागीदारी भी हो। जनता यहां-वहां कचरा न फैककर डस्टबिना का प्रयोग करें और कचरा वाहन में ही कचरा डालें।
हेमेेश्वरी पटले (Hameshwari Patale, Chief Municipal Officer, Itarsi)

 

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!