इटारसी। जल गंगा संवर्धन अभियान (Jal Ganga Enhancement Campaign) के तहत नगरपालिका परिषद इटारसी (Municipal Council Itarsi) ने कुआं की सफाई का अभियान प्रारंभ कर दिया है। शुरुआत मुख्य बाजार के भोला मोती कुआं जयस्तंभ चौक (Jaistambh Chowk) से हुई। यहां दोपहर में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipal President Pankaj Chaure) ने सीएमओ रितु मेहरा (CMO Ritu Mehra) के साथ निरीक्षण किया। इस दौरान यहां बाजार के व्यापारी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि इस कुआ के अलावा पुरानी इटारसी में देवल मंदिर के पास का कुआ, झंडा चौक गरीबी लाइन का कुआ सहित शहर के अन्य पुराने कुआ साफ किए जाएंगे। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने बताया कि कुओं पर लोहे की जाली लगाकर उन्हें सुरक्षित किया जाएगा, जिससे कोई कचरा भी नहीं फेंके।
जागरुकता के लिए शहर में घूमेगा रथ
नागरिक वाटर हार्वेस्टिंग (Water Harvesting) अपने घरों और संस्थानों में लगाएं इसकी जागरुकता के लिए नगरपालिका परिषद ने जागरुकता के लिए प्रचार रथ शहर में रवाना किया है। विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज इसे नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे की मौजूदगी में रवाना किया। इस दौरान सीएमओ रितु मेहरा, भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी, डॉ नीरज जैन, पार्षद जिमी कैथवास, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मंयक मेहतो, नगर महामंत्री भाजपा राहुल चौरे, उपाध्यक्ष शैलेंद्र दुबे, युवा मोर्चा जिला मंत्री गोपाल शर्मा, युवा मोर्चा महामंत्री शुभम राठौड़ सहित अन्य मौजूद थे।