इटारसी। बारिश में सड़कों पर अधिक देर पानी न भरा रहे, निचले इलाकों में जल जमाव न हो, इसके लिए नगर पालिका ने मानसून के पूर्व शहर के नाले और नालियों की सफाई प्रारंभ की है। शहर के भीतर के नाले और नालियों की सफाई जेसीबी से करायी जा रही है। आज भी शहर के कुछ इलाकों में सफाई का काम कराया गया।
आज मंगलवार को नगर पालिका (Nagar Palika Itarsi) के सफाई विभाग ने बैल बाजार में बड़े नाले की सफाई जेसीबी से कराया। इसी तरह से पीपल मोहल्ला में सिद्दीक हार्डवेयर से शांतिधाम तक बड़े नाले की सफाई करायी है। ये नाले बारिश में इस क्षेत्र में बाढ़ का कारण बनते हैं। इनमें पानी अधिक देर न ठहरे इसके लिए इनकी सफाई हर वर्ष प्राथमिकता से करायी जाती है। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों के दल ने अधिकांश हिस्से में सफाई करके बारिश के पानी की निकासी को सुलभ बनाने का कार्य किया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (CMO Hemeshwari Patle) ने नागरिकों से आग्रह किया है कि सफाई के दौरान नालियों से पॉलिथिन, कांच की बोतलें एवं अन्य सामग्री निकाली गई है, जिससे नालियां चौक हो जाती हैं और बारिश में निकासी रुककर जल भराव की स्थिति निर्मित होने की संभावना होती है। उन्होंने नगर वासियों से आग्रह किया है कि वे कूड़ा-कचरा एवं अन्य अनुपयोगी सामग्री नालियों नालों एवं चेंबरों में न डालें। उन्होंने नागरिकों से कहा कि कूड़ा-कचरा नगर पालिका के कचरा वाहनों में ही गीला और सूखा अलग-अलग हिस्सों में डालें ताकि नगर साफ रहे और बारिश में जल निकासी सुलभ होकर जल भराव की स्थित निर्मित न हो। उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा युद्घ स्तर पर कार्य किये जा रहे हैं।