स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत वीआईपी रोड, मालाखेड़ी रोड, बाबई रोड पर की सफाई

Post by: Rohit Nage

Cleaning on VIP Road, Malakhedi Road, Babai Road under Swachhta Hi Seva Campaign
Bachpan AHPS Itarsi

नर्मदापुरम। कलेक्टर सोनिया मीना (Collector Sonia Meena) के निर्देश पर चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को नगर की प्रमुख वीआईपी रोड (VIP Road), मालाखेड़ी (Malakhedi) रोड, बाबई (Babai) रोड सहित वार्ड 7,8,9,10,11 एवं 12 में युद्धस्तर पर सफाई कराई गई। ट्रालियों से कचरा हटाया गया और लोगों को समझाइश दी गई।

स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी (Kamlesh Tiwari) ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव (Neetu Mahendra Yadav) एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle) के मार्गदर्शन में नगर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाय गया। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। इस अभियान में स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी, सतीश यादव, प्रशांत अवस्थी, राजेश लुटारे, संजय लुटारे, बीजू लुटारे, राजेश चंडालिया, दीपक चौहान एवं वार्ड के सभी कर्मचारी मौजूद रहे।

सीएमओ श्रीमती पटले ने बताया कि शहर के सभी कचरा पड़ाव स्थल को हटाने की मुहिम भी जारी है। नागरिकों को घर घर पहुंचकर समझाइश दी जा रही है कचरा यहां वहां न फैंके कचरा वाहन आने पर उसमें ही डालें। नपाध्यक्ष श्रीमती यादव द्वारा लोगों से अपील की है कि नगर आपका अपना है, अपने घर से निकलने वाले कचरे को स्वच्छता वाहन में ही डालें एवं मां नर्मदा की पावन नगरी को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें।

error: Content is protected !!