अपनी मांग के साथ सफाई कर्मियों ने किया होशंगाबाद तक पैदल मार्च

Post by: Poonam Soni

होशंगाबाद। इटारसी के दर्जनों सफाई कर्मचारी आज पैदल मार्च के माध्यम से करीब 20 किलोमीटर का सफर तय कर होशंगाबाद मुख्यालय पहुंचे। इन सफाई कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार पर वायदा खिलाफी का आरोप लगाया और जिला प्रशासन को सात सूत्री मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।
सफाई कर्मचारियों के नेताओं ने सरकार से सवाल किया हम कोरोना योद्धा हैं, लेकिन सरकारी हमारी मांगें क्यों पूरी नहीं कर रही है। सफाई कर्मचारियों के इस मार्च में अजाक्स संघ(ajaks sangh) के शासकीय अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। उन्होंने नियमितीकरण, बीमा, महिलाओं की नियुक्ति सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर पैदल मार्च किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग नहीं हुईं तो वे अपनी मांगों को लेकर भोपाल तक पैदल मार्च करेंगे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!