इटारसी। वेतन नहीं मिलने के कारण एक बार फिर रेलवे स्टेशन पर सफाई कर्मचारियों ने काम बंद हड़ताल कर दी है। स्टेशन प्रबंधक डीएस चौहान को उन्होंने कहा कि वेतन मिलने के बाद ही वे काम पर लौटेंगे।
हड़ताली सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन प्रबंधक देवेन्द्र सिंह चौहान के कार्यालय में पहुंचकर उनको वेतन नहीं मिलने की जानकारी दी। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से वेतन की मांग की।
सफाई ठेकेदार के खिलाफ कर्मचारियों ने नारेबाजी भी की। स्टेशन प्रबंधक ने जब इस मामले में सफाई ठेकेदार ने बातचीत की तो उनको साढ़े चार बजे तक वेतन देने का आश्वासन दिया गया। हालांकि सफाई कर्मचारियों ने स्पष्ट कह दिया है कि वेतन मिलने के बाद ही वे काम शुरू करेंगे।