- सफाई दरोगा की बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने दिए निर्देश
इटारसी। नगरपालिका परिषद इटारसी स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 के लिए एक्टिव हो गई है। नगरपालिका अध्यक्ष पंकज चौरे ने आज इसके लिए नगरपालिका सभागार में बैठक आयोजित की। बैठक में सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा, सभापति राकेश जाधव, उपयंत्री मयंक अरोरा सहित व सफाई विभाग के वार्ड दरोगा मौजूद थे।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे सफाई कार्य में लापरवाही पर नाराज दिखे। उन्होंने सभी सफाई दरोगाओं से कहा कि सुबह 7 बजे जो भी स्वच्छता दूत ड्यूटी नहीं आ रहे हैं, उनकी अनुपस्थिति डालें और वेतन भी काटने की कार्रवाई की जाए। नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने बैठक में कहा कि शहर के प्रत्येक हिस्से खासकर बाजार क्षेत्र में कचरा सड़कों पर नजर आ रहा है, जिससे परिषद की छवि खराब तो हो ही रही है, साथ ही स्वास्थ्य पर भी विपरीत असर पड़ता है।
नगरपालिका अध्यक्ष श्री चौरे ने सीएमओ व उपयंत्री मयंक अरोरा से कहा कि वे भी फील्ड पर जाएं और व्यवस्थाएं देखें। सीएमओ श्रीमती रितु मेहरा ने सभी वार्ड मुकद्दमों से कहा कि अपने हिस्से के वार्डों में सभी स्वच्छता दूतों से साफ तौर पर कहें दें कि स्वच्छ सर्वेंक्षण में उनकी भूमिका सबसे ज्यादा है, उनके ही कार्यों से रैकिंग में सुधार होगा। इसके अलावा सीएमओ ने कहा कि अपने अपने क्षेत्र में खाली प्लाट पर निगरानी रखें और वहां कचरा न फेंकने दें।








