
समर्थ आर्मी द्वारा चलाया स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान
होशंगाबाद। समर्थ आर्मी (Samarth Army) नर्मदापुरम के सदस्यों ने वीर सावरकर घाट (Veer Savarkar Ghat) पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसके माध्यम से सदस्यों द्वारा घाट पर स्वच्छता अभियान के साथ साथ जागरूकता अभियान भी चलाया। घाट पर नहाने आए श्रद्धालुओं को समझाइश दी कि माँ नर्मदा को बचाना है और हम सबको मिलकर माँ नर्मदा को स्वच्छा बनाना है। हमारा जीवन ही माँ नर्मदा के द्वार से चल रहा है। इस मौके पर संरक्षक संदीप राठौड़, सुनील चौहान, कृष्णा तोमर, रजनी रैकवार, पूर्वा रिछारिया, भारत मांझी, विक्की मालवीय, सागर संतोरे, विजय कीर, शिवम सेमैया, रवि केवट, अभिषेक दरबार, सौरभ चौधरी, गौरव चौधरी, कुणाल यादव, केशव यादव, केशव सोलंकी, वैभव सिंह सोलंकी, सिद्धार्थ सिंह, पर्व सिंह एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।
TAGS Cleanliness and awareness campaign conducted by Samarth ArmyCleanliness Campaign and Rangoli Competition at Veer Savarkar GhatSamarth Army