व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता से भारत स्विटजरलैंड से भी सुंदर होगा

Post by: Rohit Nage

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय में वल्र्ड बैंक के सहयोग से प्राणी शास्त्र विभाग द्वारा आज वर्तमान पर्यावरणीय मुद्दे : प्रबंधन एवं स्रोतों की संरक्षण नीतियां विषय पर अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी का शुभारंभ प्राचार्य प्रो.राकेश मेहता तथा अतिथियों ने सरस्वती वंदना कर किया।

प्रो. मेहता ने स्वागत भाषण में कहा कि पर्यावरण संरक्षण वर्तमान की ज्वलंत समस्या तथा प्रासंगिक विषय है। पर्यावरण संरक्षण का समस्त प्राणियों के जीवन तथा इस धरती के समस्त प्राकृतिक परिवेश से घनिष्ठ संबंध है। वर्तमान समय में वैज्ञानिक ऐसी कई खोज कर रहे हैं जिनसे प्रदूषण से होने वाली समस्याओं का समाधान होगा। इस प्रकार की शोध संगोष्ठियां सभी विद्यार्थी, शिक्षक तथा विषय विशेषज्ञों को एक विषय पर चिंतन मनन करने के लिए प्रेरित करती है।
प्रो.सूसन मनोहर ने बताया कि यह पर्यावरणीय समस्या लंबे समय से है तथा निरंतर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर संरक्षण की अनेक योजनाएं लागू की जा रही हैं। जनभागीदारी अध्यक्ष डॉ नीरज जैन ने कहा कि आयोजन से विद्यार्थी प्रदूषण मुक्त वातावरण का निर्माण करने में सहयोग प्रदान करेंगे तथा समाज तक इस संदेश को पहुंचाएंगे।
मुख्य वक्ता डॉ अंजुला गौर, सहायक प्राध्यापक, माधव इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस ग्वालियर, ने पर्यावरण संबंधी फूड वेस्ट, प्लास्टिक प्रदूषण, वन कटाई, समुद्रीय जल स्तर में वृद्धि, ग्लोबल बायोडायवर्सिटी, जल प्रदूषण को पारिस्थितिकीय तंत्र के बिगडऩे का कारण बताया। विषय विशेषज्ञ श्रीमती शिवानी भारद्वाज निर्देशक, आईडीसीएन यूनिवर्सिटी स्विट्जरलैंडने स्विट्जरलैंड में ठोस अपशिष्टों के पुनर्निर्माण के लिए चल रही विभिन्न योजनाओं तथा उपायों के बारे में कहा कि व्यक्तिगत स्तर पर स्वच्छता में योगदान देने से भारत स्विट्जरलैंड से भी अधिक सुंदर तथा स्वच्छ बनेगा। विशिष्ट वक्ता डॉ अभिषेक गुप्ता, निर्देशक सीएमबीटी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट भोपाल, मृदा परीक्षण एवं संतुलित उर्वरक प्रयोग, विषय पर अपने विचार व्यक्त किए। प्रो. अर्चना शर्मा ने अतिथियों का परिचय दिया। डॉ. वीके कृष्णा ने संचालन किया। डॉ सौरभ पगारे, महाविद्यालय में वल्र्ड बैंक प्रभारी प्रो.अरविंद शर्मा का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!