नगर में निकाली गई स्वच्छता जागरूकता साइकिल रैली

सोहागपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 (svachchh sarvekshan 2021) के अंतर्गत रविवार को सुबह मंगल भवन परिसर से नगर परिषद द्वारा स्वच्छता साइकिल रैली (Bicycle rally) निकाली गई। इस रैली में 13वीं बटालियन के एनसीसी के कैडेट एवं नगर के युवा शामिल हुए। साइकिल रैली को प्रभारी सीएमओ नरेंद्र सिंह रघुवंशी (CMO Narendra Singh Raghuwanshi)ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीनियर एनसीसी ऑफिसर डॉ राधेश्याम रघुवंशी, मनोज गोलानी, आनंद खंडेलवाल, अमित परसाई, एचएल परते, राधेश्याम रघुवंशी, अजय बैरसिया, मनीष रघुवंशी, नीरज मलैया, अपूर्व शुक्ला सहित विभिन्न लोग मौजूद थे। रैली स्वच्छता जागरूकता रैली मंगल भवन परिसर से रवाना होकर राजमार्ग क्रमांक 22 से कमानिया गेट होते हुए काली मंदिर के सामने समाप्त हुई। जहां पर रैली में शामिल सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली।
CATEGORIES Sport Stories