- जनप्रतिनिधि, अधिकारी, समाजसेवी और नागरिक हुए शामिल
नर्मदापुरम। स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज मां नर्मदा (Mother Narmada) के सेठानी घाट पर सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि, अधिकारी और समाजसेवी नागरिक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्रीमती माया नारोलिया (Rajya Sabha MP Smt. Maya Narolia), नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीतू महेंद्र यादव (Municipality President Smt. Neetu Mahendra Yadav,), जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत (Sojan Singh Rawat), लायंस क्लब से डीएस दांगी (DS Dangi), मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले (Hemeshwari Patle), सभापति श्रीमती रिचा जीतू तिवारी (Smt. Richa Jitu Tiwari), पार्षद, पूर्व पार्षद, नागरिक आदि मौजूद रहे।
इस अवसर पर पर्यावरणविद् डॉ.मयंक तोमर, ग्वाल नर्मदा सेना के संयोजक सुनील यादव, सहसंयोजक धनराज यादव, अध्यक्ष सुनील यादव (पप्पू भैया), भूपेन्द्र यादव, शैलेन्द्र यादव, मोहन यादव, ललित मोहन यादव, नरेन्द्र पटैल, कपिल यादव एवं अन्य सदस्यों ने भी सहभागिता निभाई।