मां नर्मदा के सेठानीघाट से प्रारंभ हुआ स्वच्छता ही सेवा अभियान

Post by: Rohit Nage

Cleanliness is service campaign started from Sethanighat of Mother Narmada

नर्मदापुरम। मां नर्मदा के सेठानीघाट से आज स्वच्छता ही सेवा अभियान का शुभारंभ किया। अतिथियों और नागरिकों ने इस अवसर पर राज्य स्तर से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लाइव सुना। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

मुख्य अतिथि सांसद दर्शनसिंह चौधरी, अध्यक्षता राज्यसभा सांसद माया नारोलिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव, तैराकी संघ के प्रदेशाध्यक्ष पीयूष शर्मा, भाजपा नेता मनोहर बडानी, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, मंडल अध्यक्ष रोहित गौर, पार्षद प्रेमा पंकज पांडेय, नरेंद्र पटेल, पार्षद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिंह बैस, गोपाल चौरे, जिला पंचायत सीईओ सोजन सिंह रावत, तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले, जपं सीईओ हेमंत सूत्रकार सहित नगरपालिका के अधिकारी, कर्मचारी सहित महिला बाल विकास के अधिकारी, आंगनबाड़ीकर्ता कार्यकर्ता उपस्थित थीं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रावत ने एक पखवाड़े तक चलने वाले कार्यक्रमों की तथा जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्षों में स्वच्छता को लेकर किए कार्यों की जानकारी दी।

चलाया स्वच्छता अभियान

शासन के निर्देशानुसार मां नर्मदा के सेठानीघाट पर सुबह 8 बजे से स्वच्छता ही सेवा अभियान के दौरान सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान घाटों पर फैला कचरा एकत्रित कर वाहनों में भरा गया। बाढ़ के दौरान आई रेत को हटाया गया। झाड़ू लगाकर घाटों की सीढिय़ों को साफ किया गया।

झोला एटीएम लोकार्पित

नपाध्यक्ष नीतू यादव की पहल पर घाट पर झोला एटीएम लगाई गई है जिसका लोकार्पण अतिथिगणों द्वारा किया। इस बैग एटीएम में 10 रुपए का सिक्का डालने पर दो कपड़े की थैलियां निकलेगी। मां नर्मदा को पालिथिन और पन्नी के कचरे से बचाने के लिए यह पहल की गई है। इस का संचालन लायंस क्लब द्वारा किया जाएगा। इस पहल का अतिथिगणों ने मुक्तकंठ से सराहना की।

स्वच्छता दूत हुए सम्मानित

अतिथियों द्वारा नगर की सफाई में अपनी अहम भूमिका निभा रहे स्वच्छता दूतों को मंच से सम्मानित किया गया। उन्हें प्रशंसनीय पत्र देकर उनके कार्यों की सराहना की गई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को प्रतीकात्मक भवन की चॉबी सौंपकर शुभकामनाएं दी गई हैं।

नगरपालिका के कार्यों की सराहना

मंच से सभी अतिथिगणों द्वारा नगरपालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई। नगर की स्वच्छता और विकास कार्यों नागरिकों को उपलब्ध कराई जा रही सेवा कार्यों की तारीफ की। इस दौरान अतिथिगणों द्वारा नगरपालिका की टीम को शुभकामनाएं और बधाई दी।

error: Content is protected !!