नर्मदापुरम। नगरपालिका द्वारा जारी स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आज राजघाट पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता की टीम द्वारा दमकल के प्रेशर से समूचे राजघाट को धो डाला। इस कार्य की नागरिकों ने नगरपालिका की सराहना की है।
स्वच्छता निरीक्षक कमलेश तिवारी ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव और मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के निर्देश पर नगर में स्वच्छता अभियान जारी है। राजघाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ था। तत्काल प्रभाव से नगरपालिका द्वारा दमकल ले जाकर उसके प्रेशर से राजघाट को क्लीन किया गया है। साथ ही राजघाट पर पड़ी लकडिय़ों और अन्य सामग्री को हटाया गया तथा उन्हें कचरा गाड़ी में भरकर टिंचिंग ग्राउंड पर पहुंचाया गया।