इटारसी। स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तैयारी का निरीक्षण करने, नगर पालिका में स्वास्थ्य व ठोस अवशिष्ठ प्रबंधन सभापति राकेश जाधव आज जिलवानी टेंचिंग ग्राउंड पहुंचे।
उन्होंने यहां कचरे से पेविंग ब्लॉक बनने की प्रोसेसिंग को देखा जहां आधुनिक मशीनों से कचरे को पृथक-पृथक कर नगरपालिका के कर्मचारियों द्वारा रोज निकलने वाले कचरे (प्लास्टिक) को रिसाइकिल कर कचरे से पेविंग ब्लॉक तैयार किए जा रहे हैं। इस काम से 15 मजदूरों को रोजगार भी मिला है। श्री जाधव ने कहा कि कचरे से बने पैविंग ब्लॉक को नगरपालिका द्वारा विभिन्न पार्कों में लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कचरे को रिसाइकिल कर जीरो वेस्ट करने के लिए इटारसी नगरपालिका अथक प्रयास कर रही है, आने वाले दिनों में इटारसी स्वच्छता के नए आयाम स्थापित करेगा।