हेमू कालानी शहादत दिवस पर वस्त्र वितरण कल 21 जनवरी को

Aakash Katare

इटारसी। अमर शहीद हेमू कालानी की शहादत दिवस के अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के तत्वावधान में भारतीय सिंधु सभा मुख्य शाखा, महिला शाखा, युवा शाखा, एवं समस्त सिंधी समाज इटारसी गरीब एवं जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करेंगे।

शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस 21 जनवरी को होता है और हर वर्ष सिंधी समाज जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करता है। इस वर्ष भी नगर पालिका के सामने मृत्युंजय टाकीज के पास कल शाम 4 बजे वस्त्र वितरण किया जाएगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!