इटारसी। पूज्य पंचायत सिंधी समाज एवं भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी ने आज अमर शहीद हेमू कालाणी के शहीदी दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा जरूरतमंद लोगों को सभी साइज के वस्त्र प्रदान किये। सैंकड़ों लोगों ने इस अवसर पर लाभ लिया।
इस अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज के अध्यक्ष धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी, मनीष वसानी, श्रीचंद खुरानी, अटल राय चेलानी, गोपाल सिधवानी, महेश वालेचानी, वासुदेव खुरानी, अनिल मिहानी, गौरव फुलवानी, मनीष सेतपलानी, रवि बिजलानी, मुकेश खुरानी, बाबू वसानी, श्याम खुरानी, ओमी शिवदासानी, महेश गैलानी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु उपस्थित थे।