इटारसी। अमर शहीद हेमू कालानी (Hemu Kalani) की शहादत दिवस के अवसर पर पूज्य पंचायत सिंधी समाज एव भारतीय सिंधु सभा शाखा इटारसी गरीब एवं जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करेंगे।
शहीद हेमू कालानी का शहादत दिवस 21 जनवरी को होता है और हर वर्ष सिंधी समाज जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करता है। इस वर्ष भी नगर पालिका (Municipality) के सामने मृत्युंजय टाकीज (Mrityunjay Talkies) के पास शाम 5 बजे समाज द्वारा वस्त्र वितरण किया जाएगा। समाज की ओर से भारतीय सिंधु सभा मेन शाखा, युवा शाखा एवं महिला शाखा द्वारा अनुरोध किया गया है कि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन और मास्क (Mask) लगाकर आना अनिवार्य है।