इटारसी। अभी मध्यप्रदेश में बारिश का दौर बना रहेगा। अगले चौबीस घंटों में चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे के आसार हैं। आसमान पर बादलों और बारिश की बूंदों ने गर्मी को बेअसर किया है। जहां मध्यप्रदेश में कई जगह पारा 40 से ऊपर चला गया था, वह अब 33 तक आ गिरा है।
पिछले चौबीस घंटे में मध्यप्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया है। बारिश की बात करें तो भोपाल एवं नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर उज्जैन, इंदौर, सागर, ग्वालियर, जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है। शेष प्रदेश का मौसम शुष्क रहा है। अधिकतम तापमानों में इंदौर संभाग के जिलों में काफी कम रहे। उज्जैन संभाग के जिलों में सामान्य से कम, शहडोल संभाग के जिलों में सामान्य से कम और शेष संभाग के जिलों में सामान्य से काफी कम रहे।
ये हो सकते अगले चौबीस घंटे
अगले चौबीस घंटे में चंबल, ग्वालियर, सागर, जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर, इंदौर, उज्जैन, रीवा संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।
इन जिलों में यलो/आरेंज अलर्ट
हडोल, नर्मदापुरम, रीवा, इंदौर, उज्जैन संभागों के जिलों के साथ ही श्योपुरकलॉ, भोपाल, मुरैना, गुना राजगढ, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, अशोकनगर, छिंदवाड़ा, मंडला, टीकमगढ़, बालाघाट, दमोह, छतरपुर, सिवनी जिलों में गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा (40-50 किमी) का यलो अलर्ट है तो कटनी, सागर, नरसिंपुर, पन्ना, जबलपुर, विदिशा, भिंड, रायसेन, दतिया जिलों में अल्पकालिक ओलावृष्टि एवं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा (40-50 किमी) का ऑरेंज अलर्ट है।