आसमान पर छाये बादल, मावठे के रूप में बरस सकते हैं

Post by: Rohit Nage

Clouds in the sky can rain in the form of rain

इटारसी। मावठे की बारिश हो सकती है। आज शुक्रवार से राजधानी भोपाल सहित आसपास के जिलों में बारिश का अनुमान है। आसमान पर बादला हैं, जिनसे गरज चमक के साथ बारिश की संभावना बन रही है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला चलेगा।

मौसम विभाग के अनुसार सीहोर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, बड़वानी समेत अन्य जिलों में बारिश के साथ ओले भी गिर सकते हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी 3 दिन बारिश, गरज-चमक का मौसम बना रह सकता, जिससे ठंड की गतिविधि में इजाफा होगा। बारिश के बाद सोमवार से रात के तापमान में कमी आएगी। इससे सर्दी में फिर तेजी आएगी।

error: Content is protected !!