इटारसी। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के अनेक जिलों में आंधी-पानी के आसार बन रहे हैं। कई जिलों में आसमान पर छाये बादल कभी भी बरस सकते हैं। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मप्र के कई जिलों में वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों (showers with rain or thunder) और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
मध्यप्रदेश मौसम विभाग (Madhya Pradesh Meteorological Department) के अनुसार जबलपुर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में एवं पन्ना, रीवा, सतना, अनूपपुर, छतरपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास और आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ अल्पकालिक तेज हवा और 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इसके साथ ही जबलपुर, सागर, रीवा, शहडोल, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभाग के जिलों में एवं खंडवा, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, बड़वानी, बुरहानपुर, शाजापुर, देवास और आगर जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि बारिश की निरंतरता में कमी आने से तापमान में 4-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की भी संभावना जतायी है।
पिछले चौबीस घंटों में दौरान मध्यप्रदेश के चंबल, उज्जैन, भोपाल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर एवं शहडोल, रीवा, नर्मदापुरम, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, इंदौर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।
प्रदेश के जबलपुर एवं भोपाल संभाग के जिलों में तापमान में कमी जबकि शेष संभागों के जिलों में विशेष परिवर्तन नहीं हुआ। प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमपन 37.2 डिग्री सेल्सियस रतलाम में दर्ज किया गया।