इटारसी। बेमौसम बारिश का दौर नर्मदापुरम जिले की हर तहसील में चला। अप्रैल में हो रही बारिश को देखकर लगता है। बारहमासी बारिश का मौसम हो गया है, क्योंकि हर माह पानी बरस रहा है।
बीती शाम को चला बारिश का दौर नर्मदापुरम की हर तहसील में चला है। जिले में औसत 23.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। सबसे अधिक 53 डिग्री सेल्सियस वर्षा सोहागपुर में हुई तथा 44.8 मिमी के साथ इटारसी तहसील दूसरे नंबर पर रही। माखननगर 31 मिमी, पिपरिया 25.4 मिमी, नर्मदापुरम 15 मिमी, पचमढ़ी 16 मिमी, बनखेड़ी 8 मिमी, डोलरिया 5.1 और सिवनी मालवा में 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।