इटारसी। अगले चौबीस घंटे में बादल तेज बरसेंगे, फिर आगामी कुछ दिनों में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना मौसम विभाग ने जतायी है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार करीब दो दर्जन जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) सहित धार, रायसेन, इंदौर (Indore), नर्मदापुरम (Narmadapuram), बैतूल, विदिशा, खरगोन, सीहोर, अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी, उज्जैन (Ujjain), छिंदवाड़ा, नीमच, अनूपपुर, शहडोल, रतलाम (Ratlam), मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी व मंदसौर (Mandsaur) जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा (64.5 से 115.6 मिमी) के साथ गरज-चमक की संभावना है।
भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, जबलपुर, शहडोल संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर तथा ग्वालियर, सागर, रीवा व चंबल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारों का मौसम रहेगा। शेष जिलों में केवल गरज-चमक का मौसम रहेगा।
पिछले चौबीस घंटों में इंदौर, नर्मदापुरम, उज्जैन एवं शहडोल संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, भोपाल तथा ग्वालियर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, सागर, रीवा एवं चंबल संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा जबलपुर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है।