होशंगाबाद। दीपावली पर्व के अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मुख्यमंत्री कोविड 19 बाल सेवा योजना के हितग्राही बच्चों से ऑनलाइन संवाद किया। होशंगाबाद सहित भोपाल, सीहोर, विदिशा तथा राजगढ़ के हितग्राही बच्चों के साथ मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आमंत्रित कर उनके साथ दीपावली (Diwali) मनाई। मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री चौहान ने बच्चों से सीधा संवाद किया व उनके साथ भोजन किया। इसके उपरांत बच्चों को मुख्यमंत्री निवास का भ्रमण कराते हुए बच्चों को मिठाईयां व गिफ्ट हैंपर भेंट किये गए।
आयोजन में होशंगाबाद जिले से भी कोविड बाल सेवा योजना के 5 बाल हितग्राही जिला कार्यक्रम अधिकारी ललित डेहरिया (District Program Officer Lalit Dehria) के साथ मुख्यमंत्री निवास दीपावली मनाने पहुंचे। इसी तारतम्य में प्रदेश भर के कोविड 19 बाल सेवा योजना के चिन्हित बाल हितग्राहियों द्वारा जिले के एनआईसी कक्ष में ऑनलाइन मुख्यमंत्री श्री चौहान के संबोधन को सुना। होशंगाबाद में भी बच्चों ने मुख्यमंत्री का उद्बोधन सुना। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री श्री चौहान की ओर से बच्चों को मिष्ठान एवं उपहार भेंट किये व उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। जिले के सभी परियोजनाओं में भी परियोजना अधिकारी के माध्यम से कोविड 19 बाल सेवा योजना के हितग्राहियों को मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर एनआईसी होशंगाबाद कोविड 19 बाल सेवा योजना के बाल हितग्राहियों के साथ सहायक संचालक वीपी गौर, परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास होशंगाबाद ग्रामीण प्रमोद गौर, बाल संरक्षण अधिकारी विजय चौहान, परियोजना अधिकारी शहरी प्रीति यादव उपस्थित रहे।