होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) ने स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भागीदारी करने वाले साहित्यकार और पत्रकारिता क्षेत्र के स्तंभ पंडित माखनलाल चतुर्वेदी (Pandit Makhanlal Chaturvedi) की जयंती पर नमन किया। सीएम ने मुख्यमंत्री निवास सभाकक्ष में पंडित चतुर्वेदी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर सादर नमन किया और उनके योगदान का स्मरण किया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश सरकार ने 31 वर्ष पहले पंडित माखनलाल चतुर्वेदी के नाम पर राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल प्रारंभ किया था।