सतपुड़ा का सौंदर्य निहारने परिवार सहित एसटीआर पहुंचे सीएम

सतपुड़ा का सौंदर्य निहारने परिवार सहित एसटीआर पहुंचे सीएम
CM reached STR

इटारसी। सतपुड़ा टायगर रिजर्व (Satpura Tiger Reserve) में दो दिवसीय पारिवारिक प्रवास के लिए आज दोपहर मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सड़क मार्ग से इटारसी होकर निकले। वे टायगर रिजर्व में धपाड़ा में रहकर सतपुड़ा के प्राकृतिक सौंदर्य को करीब से निहारेंगे। आज दोपहर इटारसी से होकर गुजरे सीएम के मार्ग में किसी प्रकार की बाधा न आये, इसके लिए स्थानीय ट्रैफिक अमले ने ओवरब्रिज पर काफी देर तक वाहनों को रोककर रखा था ताकि उनके लिए खाली मार्ग मिल सके। यहां से तो सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) निकल गये, लेकिन धपाड़ा पहुंचने से पूर्व भौंरा-ढोडरामोहर के पास रेलवे क्रासिंग पर उनके अमले को करीब पंद्रह मिनट इंतजार करना पड़ा, क्योंकि उस दौरान मालगाड़ी निकल रही थी। अब सीएम सतपुड़ा टायगर रिजर्व के बोरी अभयारण्य पहुंच गये हैं। माना जा रहा है कि यहां वे परिवार के साथ कल शाम तक ठहरेंगे। धपाड़ा में वे गोल्डन मार्क रिजॉर्ट में ठहरेंगे। संभवत: कल सुबह वे सतपुड़ा के सौंदर्य को निहारने परिवार सहित जाएंगे। रात्रि विश्राम धपाड़ा में होगा, बताया जाता है कि उनका स्टाफ बोरी रिजॉर्ट में रुकेगा।

परिवार पहले ही पहुंच गया था
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री का परिवार उनसे करीब एक घंटे पूर्व इटारसी से निकल गया था और परिवार पहले ही बोरी पहुंच गया था। पहले मुख्यमंत्री के हैलीकाफ्टर से आने की संभावना थी, और इसलिए भौंरा में हैलीपैड भी तैयार था। लेकिन, मौसम को देखते हुए संभवत: वे सड़क मार्ग से ही पहुंचे हैं।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!