शालेय सॉफ्टबाल में सीएम राइज को कांस्य पदक मिला

शालेय सॉफ्टबाल में सीएम राइज को कांस्य पदक मिला

इटारसी। इंदौर (Indore) में आयोजित राज्य स्तरीय शालेय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता (State Level School Softball Competition) में नर्मदापुरम संभाग (Narmadapuram Division) ने तृतीय स्थान पर आकर कांस्य पदक (Bronze Medal) प्राप्त किया।

टीम के साथ जनरल मैनेजर अश्वनी मालवीय (Ashwani Malviya), कोच आलोक चौधरी (Alok Chaudhary) उपस्थित थे। टीम की इस उपलब्धि पर विधायक डॉ. सीतासरन शर्मा (Dr. Sitasaran Sharma), नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Chaure), जिला सॉफ्टबॉल संघ के अध्यक्ष तरुण पोपली (Tarun Popli) एवं सभी खेल प्रेमियों ने बधाई दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: