सिवनी मालवा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh chouhan) ने आज होशंगाबाद जिले के शिवपुर पहुंचकर जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष योगेन्द्र सिंह मंडलोई (President Yogendra Singh Mandloi) के पिता सांवल सिंह मंडलोई को श्रद्धांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को अल्प प्रवास पर होशंगाबाद के सिवनीमालवा के ग्राम शिवपुर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री चौहान ने पूर्व अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक योगेन्द्र सिंह मंडलोई व उनके भाई मृगेंद्र सिंह मंडलोई के निवास पहुंचकर उनके पिता स्व. सांवल सिंह मंडलोई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री चौहान ने मंडलोई और उनके परिजनों से भेंट कर अपनी शोक संवेदनाएं भी व्यक्त कीं। इस दौरान विधायक प्रेमशंकर वर्मा (MLA Premshankar Verma), विधायक डॉ सीतासरन शर्मा (MLA Dr Sitasaran Sharma), विधायक विजयपाल सिंह (MLA Vijaypal Singh), विधायक ठाकुर दास नागवंशी (MLA Thakur Das Nagvanshi), भाजपा जिलाध्यक्ष माधव दास अग्रवाल (BJP District President Madhav Das Agarwal) सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।