एनडीआरएफ टीम ने बचायी 2050 की जान
होशंगाबाद। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान(Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) आज जांबाज जवानों( brave soldiers) के साथ सेल्फी और एनडीआरएफ(NDRF) के जवानों की इस मुश्किल समय इनके कार्यो को देख कर बहुत ही सराहना की। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों में हुयी भारी वर्षा के कारण कई जिलों में जैसे, होशंगाबाद, सीहोर और रायसेन में वर्षा व डेम(DEM) में ज्यादा जलभराव की वजह से बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई और पूरे इलाके में बहुत ही भयावह स्थिति हो गयी। बाढ़ की स्थिति को देखते हुए प्रशासन द्वारा 11 वी वाहिनी(BAHINI) के एनडीआरएफ(NDRF TEAM) की टीम को मप्र के जिला होशंगाबाद में लगभग 40 जवानों की टीम को बुलाया गया। टीम में भोपाल टीम के टीम कमांडर-निरीक्षक देवेंद्र यादव अपने पूरे टीम के साथ होशंगाबाद में पिछले 72 घंटे से रेस्क्यू जारी रखा और अभी भी टीम मौके पर मौजूद है।
टीम के जांबाज रेस्क्युवरों ने अपनी कार्यकुशलता और रबर बोट द्वारा रेस्क्यू कर लगभग 2050 लोगो सुरक्षित निकला। एक प्रेग्नेंट लेडी जो बहुत ही गंभीर समस्या में थी और एक घायल व्यक्ति को ट्रीटमेंट दिलाकर उसको सुरक्षित किया। होशंगबाद के संजय नगर, मालवीय नगर और भी कई जगह जहां लोगों के घरों में लगभग 10 से 15 फुट तक पानी था उनको रेस्क्यू किया, जो लोग ज्यादा ऊंचाई पर फंसे थे उनको रोप के जांबाज रेस्क्यूर ने रस्सी के सहारे निकाले। रेस्क्यूरो नें अपने टीम कमांडर के सूझ बूझ से रेस्क्यू किया जिसमे कुछ मवेशियों को भी सुरक्षित निकला। अभी भी होशंगाबाद में टीमें जिला प्रशासन के साथ प्रभावित क्षेत्रों में जाकर लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं साथ ही साथ राहत बचाव कर रही है। बचाव कार्य के दौरान टीम के सेफ्टी अफसर रतन लाल मीना, ठाकर चंद, विजेंद्र सिंह, नरसिंग असिस्टेंस राहुल रंजन, जितेंद्र सिंह, रेस्क्यूर एच एन तिवारी, मिथिलेश कुमार, कमलेश तिवारी, कृष्णा नंद सिंह, विजय आदि लोग शामिल रहे।