सीएम ने पत्नी के संग किये हीरापुर वाले बाबा के दर्शन

Rohit Nage

– शिवपुर आये थे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

इटारसी। आज दोपहर मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) हीरापुर (Hirapur) वाले बाबा षणमुखानंद महाराज के दर्शन करने शिवपुर (Shivpur) पहुंचे। उनके साथ उनकी पत्नी साधना सिंह (Sadhna Singh) भी थीं। इस अवसर पर स्थानीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया।

हेलीकाफ्टर से दोपहर करीब 12:30 बजे शिवपुर आये मुख्यमंत्री बाबा की कुटिया में लगभग पंद्रह मिनट रुके और उनसे आशीर्वाद लिया। श्री चौहान का स्वागत नर्मदापुरम विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (Dr.Sitasaran Sharma), सोहागपुर विधायक विजयपाल सिंह (Vijaypal Singh), सिवनी मालवा के विधायक प्रेमशंकर वर्मा (Premshankar Verma), इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Pankaj Choure), भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के अध्यक्ष जयकिशोर चौधरी (Jaikishore Choudhary), राहुल चौरे, (Rahul Choure) सागर शिवहरे (Sagar Shivhare) सहित अन्य नेताओं ने किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!