सीएमओ (CMO) के सामने कचरा फैंका तो करना पड़ा ये

सीएमओ (CMO) के सामने कचरा फैंका तो करना पड़ा ये

इटारसी। मुख्य नगर पालिका अधिकारी आज सुबह अपने रूटीन वार्ड निरीक्षण (Routine ward inspection) पर थी। उसी दौरान एक नागरिक ने उनके सामने ही घर के सामने सड़क किनारे कचरा फैंक दिया। सीएमओ (CMO) ने उतरकर सबसे पहले उस व्यक्ति को जमकर लताड़ लगायी और फैंका गया कचरा उससे वापस उठवाया। सीएमओ को गुस्से में देख अंतत: नागरिक को माफी मांगनी पड़ी और उसने कहा कि वह अब कभी ऐसा न करके कचरा वाहन में ही कचरा डालेगा। सोमवार को सुबह करीब सवा 9 बजे मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale) रोज की तरह वार्ड के निरीक्षण पर निकली थीं। जब वे मालवीयगंज में तक्षशिला स्कूल के पास पहुंची तो यहां एक व्यक्ति उनके सामने ही सड़क पर कचरा फैंक रहा था। सीएमओ ने अपना वाहन रुकवाया और उतरकर उसे जमकर लताड़ा और फैंका गया कचरा अपने सामने ही उठवाया। उसे समझाईश दी कि आज तो उसे कचरा उठवाकर ही छोड़ा जा रहा है, आगे भी ऐसा किया तो पुलिस में कंपलेन दर्ज कराके मामला न्यायालय में भेजा जाएगा। उक्त व्यक्ति ने दोबारा ऐसा न करने का भरोसा दिलाया और कचरा उठाकर वापस रखा और वाहन में डालने का वादा किया। सीएमओ हेमेश्वरी पटले ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन अपनी ओर से शहर को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन, कुछ नागरिक ऐसे हैं जो अपनी आदतों में सुधार लाना नहीं चाहते हैं, ऐसे लोगों के खिलाफ अब कोर्ट में दंडात्मक जाकर कार्रवाई करायी जाएगी। पहले नोटिस फिर सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।

Cmo2

एक को दिया नोटिस
नागरिकों से सहयोग नहीं मिलने पर नगर पालिका नोटिस देने की कार्रवाई भी कर रही है। हाल ही में तीसरी लाइन में फर्म लोकेश ट्रेडर्स के यहां ऊपरी मंजिल से कचरा फैंककर रोड पर गंदगी फैलाने पर नगर पालिका की ओर से नोटिस जारी किया है। नगर पालिका के स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के अनुसार इस भवन से ऊपर से ही नीचे कचरा फैंका जाता है, और निकास का पानी सीधे ऊपर से गिराया जा रहा था, जिससे नीचे सड़क पर गंदगी फैल रही थी। इस मामले में मुकेश पिता नेमीचंद जैन के नाम से नोटिस जारी किया गया है।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!