गृहभेंट के तहत सीएमओ ने दी सफाई की सीख

इटारसी। स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान 2021 (Clean Survey Campaign 2021) के अंतर्गत गृहभेंट कार्यक्रम के अंतर्गत मंगलवार को मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने स्वच्छता विभाग के अमले के साथ नागरिकों से मिलकर स्वच्छता में सहयोग मांगा और सफाई के मापदंडों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सफाई कार्य में सहयोग के लिए स्वच्छता एप्लीकेशन का प्रयोग करें और कचरा गाड़ी आने पर उसमें कचरा डालें, यहां-वहां कचरा न फैकें।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patale) ने वार्ड नंबर 9 में गृह भेंट की और स्वच्छता का जायजा लिया। उन्होंने नागरिकों से चर्चा में सूखा-गीला कचरा अलग-अलग देने का अनुरोध किया। उन्होंने खाली प्लॉट, रोड, नाली में कचरा ना फैकने और कचरा गाड़ी में ही डालने को कहा। इस दौरान स्वच्छता अमले ने लोगों के मोबाइल में स्वच्छता महुआ एप्स डाउनलोड करवाए, स्वछता फीडबैक लिंक के माध्यम से भरवाए एवं सारी शिकायत संबंधी शिकायतेंं सुनी। खेड़ा क्षेत्र में जहां दुकानों पर गंदगी पाई गई तुरंत चालान बनाये। अभियान के समन्वयक लेखा अधिकारी पीयूष द्विवेदी, स्वच्छता निरीक्षक आरके तिवारी, कमलकांत, जगदीश पटेल, उदयवाल आदि मौजूद रहे।