नर्मदापुरम। नगर की समस्याओं को जानने और उनको हल कराने मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती हेमेश्वरी पटले वार्डों का लगातार निरीक्षण कर रही हैं और जहां भी समस्याएं मिल रही हैं, उनका निदान करा रही हैं। इसके अलावा वे वार्ड के लोगों से मिलकर समस्याएं जान रहीं हैं तथा आगामी लोकसभा चुनाव में अनिवार्य मतदान के लिए प्रेरित भी कर रही हैं।
नगर पालिका परिषद नर्मदापुरम की सीएमओ श्रीमती हेमेश्वरी पटले ने कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार सेठानी घाट एवं क्षेत्र में वार्डों का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था एवं रहवासियों से चर्चा करके उनकी समस्या सुनी, उनकी समस्या का निराकरण किया। सीएमओ श्रीमती पटले ने कहा कि लगातार सभी वार्डों एवं घाटों का निरीक्षण किया जायेगा। इस दौरान कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन, अतिक्रमण दल, हाका दल, सफाई कर्मचारी सभी उपस्थित रहे।
श्रीमती पटले ने आमजन से नगर की सफाई व्यवस्था बनाने नगर पालिका का सहयोग करने को कहा, साथ ही किसी तरह की परेशानी से बचने के लिए अतिक्रमण नहीं करने की समझाईश दी। उन्होंने पशु पालकों से भी कहा है कि वे अपने पशुओं को सड़कों पर न छोड़ें इससे दुर्घटनाएं भी बढ़ती हैं और कई बार पशुओं तथा मनुष्यों को भी नुकसान उठाना पड़ता है।