- पानी निकासी का स्थाई समाधान करने दिए निर्देश
नर्मदापुरम। वार्ड 11-13 में चल रहे विकास कार्यों में आ रही बाधाओं को दूर करने सोमवार को मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ऑन द स्पॉट पहुंची। इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को तथा उनका निराकरण किया गया। उपयंत्री महेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि हर्णे कालोनी में पानी निकासी की समस्या का समाधान करने स्वयं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले मौके पर पहुंची और उन्होंने तत्काल नपा टीम को फौरी तौर पर पानी निकासी का उपाय करने के निर्देश दिए।
सीएमओ श्रीमती पटले ने जल्द से जल्द स्थाई समाधान करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित नागरिकों की समस्याएं सुनी। उपयंत्री श्री तोमर ने बताया कि वार्ड 11 और 13 में स्थित हर्णे कालोनी की पानी निकासी हेतु पक्की और कर्वड नाली बनाई जाएगी। इस दौरान तहसीलदार देवशंकर धुर्वे, पार्षद प्रतिनिधि अतुल भंडारी, पंकज पांडेय, स्थानीय नागरिक सहित नपा की टीम उपस्थित रही। नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव ने नागरिकों से आव्हान किया है कि सभी वार्डों में विकास कार्य तेज गति से चल रहे हैं। आप सभी लोग सहयोग करें। जल्द से जल्द समस्याओं का समाधान किया जाएगा।