इटारसी। नगर पालिका ने लंबे अंतराल के बाद फिर से अटल पार्क के पास से चाट-पकौड़े, फुलकी व चाइनीज खानपान के ठेलों को हटाया है। पार्क में सैर करने आने वालों की शिकायत के बाद नगर पालिका ने वर्षों पूर्व यहां से ऐसे ही हाथठेलों को हटाकर चौपाटी बनायी और वहां उनका विस्थापन किया था। खाली जगह देखकर यहां नया अतिक्रमण हो गया, जिसे समय रहते रोका नहीं गया और अब यह फिर नगर प्रशासन के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।
आज मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने अटल पार्क के पास जड़ें जमा रहे इन अतिक्रमण को हटाया है। हालांकि कुछ लोगों को 24 घंटे की मोहलत दी गई है। सीएमओ श्रीमती मेहरा ने बताया कि कुछ ठेले वालों का कहना था कि हमारा माल खराब हो जाएगा, इसलिए 24 घंटे की अनुमति दी गई है। वहीं कुछ लोगों ने तत्काल हटा लिए हैं। यदि 24 घंटे के अंदर अगर नहीं हटते हैं तो मुख्य अधिकारी द्वारा ठेले जब्त कर लिए जाएंगे। इसके जिम्मेदार स्वयं दुकानदार होंगे।
पार्क में सैर करने वालों को परेशानी
दरअसल, यहां मसालों की तीखी गंध और उड़ते मसाले अटल पार्क में सैर करने वालों की परेशानी का सबब तो बनते हैं, मुख्य मार्ग पर होने के कारण वाहन चालकों की आंखों में लगकर ये दुर्घटना का कारण भी बनते हैं। इसी बात को लेकर करीब छह वर्ष पूर्व यहां से खानपान ठेलों को पूरी तरह से हटाकर रेस्ट हाउस के साइड में चौपाटी का निर्माण नगर पालिका ने कराके वहां इनको विस्थापित किया था। कुछ दिन पार्क की बाउंड्री से लगी जगह खाली रही, फिर धीरे-धीरे नये खानपान विक्रेताओं ने यहां दुकानें लगानी प्रारंभ कर दी।
अनदेखी से जम जाते हैं दुकानदार
दरअसल, जब रिक्त जगह देखकर नये दुकानदारों ने यहां अपना कारोबार जमाना प्रारंभ किया था, तभी नगर पालिका के जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया और इनको यहां दुकान लगाने से नहीं रोका। आज करीब चार-पांच वर्ष से यहां दुकानें लगाने के बाद इनको हटाया जा रहा है तो जाहिर है, ये भी अब अपने लिए जगह की मांग करेंगे। यदि इनके पहले ही यहां दुकानें लगाने से रोकककर चौपाटी के पास ही जगह दे दी होती तो आज यह नौबत ही नहीं आती और यह मार्ग साफ सुथरा भी रहता और आवागमन की दृष्टि से बेहतर भी होता।