इटारसी। ठंड में खानाबदोश लोगों को बचाने, नगर पालिका ने रैन बसेरा में पर्याप्त गर्म कपड़ों का इंतजाम किया है। इसके अलावा आगामी दिनों में नगर पालिका शहर के करीब आधा दर्जन स्थानों पर अलाव जलाने का इंतजाम भी करेगी।
कलेक्टर सुश्री सोनिया मीणा के निर्देश पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ऋतु मेहरा ने नगर पालिका परिषद द्वारा रेलवे स्टेशन के सामने संचालित रैन बसेरा का निरीक्षण किया और वहां रह रहे लोगों से बातचीत कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
उन्होंने यहां कार्यरत कर्मचारी को ठंड के दौरान रहने वालों के लिए पर्याप्त मात्रा में कंबल आदि गर्म कपड़ों का इंतजाम रखने के निर्देश दिये हैं। इस अवसर पर नगर पालिका कर्मचारी कमलकांत बडग़ोती सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।