नर्मदापुरम। कलेक्टर के निर्देश पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले ने निराश्रित पशुओं को पकडऩे वाले हाका दल की कार्रवाई का जायजा लिया। उन्होंने हाका दल को नगर में निराश्रित घूम रहे सभी पशुओं को गोशाला में विस्थापित करने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती पटले ने हाका दल की कार्रवाई का रात के अंधेरे में पहुंचकर निरीक्षण किया। सडक़ पर घूम रहे निराश्रित पशुओं को पकडऩे की कार्रवाई तेज करने तथा उनको गोशाला में विस्थापित करने के निर्देश दिए गए। पशु मालिकों को चिह्नित करने और उन पर जुर्माने की कार्रवाई करने के निर्देश भी हाका दल को दिए गए हैं। ।
सीएमओ श्रीमती पटले ने नगर के पशु पालकों से आग्रह किया है कि वे नगर में अपने पशुओं को न छोड़ें। सडक़ पर बैठे निराश्रित पशुओं से वाहन चालकों के साथ ही राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। दुर्घटना होने की संभावना रहती है जिससे नागरिकों और पशुओं को नुकसान होता है। अब हाका दल द्वारा सडक़ पर निराश्रित छोडऩे वाले पशु मालिकों की पहचान कर उन पर जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी।