मुस्कान में दस्तक अभियानांतर्गत सीएम का संदेश सुनाया गया

इटारसी। 7 फरवरी से 9 मार्च 2023 तक चलने वाले दस्तक अभियान का शुभारंभ वार्ड 12 केंद्र क्रमांक 24 में वरिष्ठ समाजसेवी मनीष ठाकुर ने किया। अभियान के अंतर्गत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को विटामिन ए की खुराक दी जाएगी।
इस दौरान 6 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का हीमोग्लोबिन की जांच की जाएगी, गंभीर एनीमिया से पीडि़त बच्चों निशुल्क इलाज की व्यवस्था की जाएगी, स्तनपान संबंधी भ्रांतियों को दूर किया जाएगा एवं स्तनपान के महत्व को समझाया जाएगा, 5 वर्ष तक के सभी बच्चों की जटिलता युक्त गंभीर कुपोषण की जांच की जाएगी, जन्म से 6 वर्ष तक के बच्चों की जन्मजात विकृतियों की पहचान और आवश्यकता अनुसार इलाज का प्रबंध किया जाएगा।
निमोनिया से पीडि़त बच्चों में खतरे के लक्षणों की पहचान और दस्त रोग नियंत्रण के लिए ओआरएस के पैकेट दिए जाएंगे और बनाने की विधि भी बताई जाएगी। आज 7 फरवरी को मुख्यमंत्री द्वारा सीधा प्रसारण 3 बजे से समस्त लाड़ली लक्ष्मी बालिका को 2.0 के विषयों में जो योजनाओं का लाभ के बारे में बताया जिसमें वार्ड के वरिष्ठ समाजसेवी मनीष ठाकुर की निगरानी में बालिका और महिलाओं को आंगनबाड़ी केंद्र पर मुख्य मंत्री का सीधा प्रसारण सुनाया 6 वी, 9 वी, 11 वी, 12 वी में छात्रवृत्ति वितरण राज्य स्तरीय कार्यक्रम को सीधा प्रसारण सुनाया।
केंद्र पर मासिक टीकाकरण का आयोजन भी किया। पूरे कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग से एएनएम सरोज मेहरा, आशा कार्यकर्ता विनम्र लौवंशी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूजा गौर, अर्चना साहू, सहायिका आशा पारोचि, उषा रैकवार और वार्ड की महिला एवं बालिकाएं उपस्थित रहीं।