इटारसी। सर्पमित्र अभिजीत यादव ने ग्राम सोनासांवरी और ग्राम बम्हनगांव से कोबरा (Cobra) को पकड़कर उन्हें सुरक्षित सतपुड़ा के जंगल में छोड़ा है।
अभिजीत ने बताया कि आज ग्राम बम्हनगांव से विकास चौरे से हमें सूचना मिली थी कि उनके घर का काम चल रहा था, उसी दौरान जब मजदूर सीमेन्ट की बोरियों को हटा रहे थे उन्हें वहां एक सांप दिखाई दिया है। हम ने वहां पहुंच कर उस कोबरा प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू किया। कुछ देर बाद ग्राम सोनासांवरीसे सूचना मिली कि तरून चौरे के बाड़े में रखे कंडों (उपले) में एक सांप दिखाई दिया है। हम ने वहां से भी कोबरा प्रजाति के सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम के साथ जाकर बागदेव के जंगल में सुरक्षित रिलीज कर दिये हैं।